नेशनल हेराल्ड अखबार (National Herlad Newspaper) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से दूसरे दिन भी पूछताछ की. राहुल गांधी आज सुबह ईडी दफ्तर पहुंचे. जहां ईडी (ED) के अधिकारियों ने उनसे इस मामले से जुड़े कई सवाल पूछे. ईडी सूत्रों के दावे के मुताबिक, राहुल गांधी से आज शेयर पैटर्न को लेकर पूछताछ की गई. सूत्रों के मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने राहुल गांधी से एसोसिएट जनरल लिमिटेड का शेयर किस दाम पर खरीदे उसे लेकर सवाल किए. देखिए Abp News की यह खास वीडियो रिपोर्ट.